राजधानी के नवा रायपुर में चल रहे राज्योत्सव स्थल तक आने-जाने के लिए सरकार ने निःशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई

Chhattisgarh Crimesराजधानी के नवा रायपुर में चल रहे राज्योत्सव स्थल तक आने-जाने के लिए सरकार ने निःशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई है। यह सुविधा 4 और 5 नवंबर को उपलब्ध रहेगी, जिससे नागरिक राज्योत्सव कार्यक्रमों का आनंद आसानी से ले सकेंगे।

रायपुर शहर के अलग-अलग स्थानों – रायपुर रेलवे स्टेशन, भाठागांव बस स्टैंड, तेलीबांधा चौक, पचपेड़ीनाका, साइंस कॉलेज और कालीबाड़ी चौक से बसों का संचालन किया जाएगा। यह बसें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक चलेंगी।

नागरिकों की सुविधा के लिए पहल

यह निःशुल्क परिवहन व्यवस्था आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखकर की गई है ताकि अधिक से अधिक लोग नवा रायपुर राज्योत्सव स्थल पर पहुंच सकें और कार्यक्रमों में सहभागिता कर सकें।

राज्योत्सव के अवसर पर 5 नवंबर को भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम द्वारा भव्य एयर शो का आयोजन किया जाएगा, जिसका नागरिक नवा रायपुर राज्योत्सव स्थल पर पहुंचकर भरपूर आनंद उठा सकेंगे।

Exit mobile version