
बताया जा रहा है पीड़ितों को आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने घेरकर रखा था। वे पेट्रोल-डीजल चोरी को लेकर पूछताछ कर रहे थे और मारपीट भी की। क्रशर संचालक और साथी युवक को कमरे में बंद कर पीटा।
कमरे में एक अन्य युवक के कपड़े उतरवाए। अर्धनग्न अवस्था में उससे पूछताछ की गई।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। बरियो चौकी प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिस युवक को पीटा गया है, उसकी शिनाख्त कर ली गई है।
बघिमा के रहने वाले विनोद सारथी से फोन पर पूछताछ की गई, लेकिन मारपीट करने वालों के डर के कारण वह शिकायत दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं हैं। फिलहाल, युवक को पुलिस चौकी में बुलाया गया है। मामले की जांच कर रही है पुलिस- ASP
पुलिस के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम भेलाई खुर्द के जिस क्रशर प्लांट में हुआ, उसका संचालन अंबिकापुर के कुंडला सिटी के रहने वाले दीपक अग्रवाल करते हैं। मारपीट में दीपक अग्रवाल और उसके साथी भी शामिल हैं।
बलरामपुर ASP विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।