छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक शिक्षक ने राज्योत्सव के दौरान स्कूल में शिक्षा व्यवस्था और किताबों की कमी को लेकर वॉट्सऐप स्टेटस डाला

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी में एक शिक्षक ने राज्योत्सव के दौरान स्कूल में शिक्षा व्यवस्था और किताबों की कमी को लेकर वॉट्सऐप स्टेटस डाला था। जिसे जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है। शासन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मानते हुए यह कार्रवाई की गई।

मामला कुरूद ब्लॉक के नारी प्राइमरी स्कूल का है। जहां ढालूराम साहू सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। 31 अक्टूबर को शिक्षक ने अवस्था को लेकर वॉट्सऐप स्टेटस डाला। जो कि तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद डीईओ ने बैठक बुलाकर निलंबन आदेश जारी कर दिया।

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल ने शिक्षा व्यवस्था और किताबों की कमी को लेकर पोस्ट किए गए स्टेटस को शासकीय आचरण नियमों का उल्लंघन बताया है।

जानिए शिक्षक ने स्टेटस में क्या लिखा?

शिक्षक ने अपने स्टेटस में लिखा था- “बच्चों की शिक्षा व्यवस्था ठप और हम चले राज्य स्थापना दिवस मनाने। क्या हम राज्योत्सव मनाने के लायक हैं? अभी तक स्कूल में बच्चों को पूरी पुस्तक नहीं मिल पाई है, इसका जिम्मेदार कौन है? जब तक बच्चों को पूरी पुस्तक नहीं मिल जाती, सहायक शिक्षक से लेकर डीईओ, कलेक्टर और शिक्षा मंत्री तक का वेतन रोक देना चाहिए।”

अभी तक हिंदी की किताबें नहीं मिलीं- बच्चे

शिक्षक के इस स्टेटस के बाद जब स्कूल की हकीकत सामने आई तो बच्चों ने बताया कि उन्हें अभी तक हिंदी की किताबें नहीं मिलीं। अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण की किताबें तो मिली हैं, लेकिन हिंदी की किताबें पुरानी हैं और एक पुस्तक से तीन बच्चे पढ़ रहे हैं।

शासकीय आचरण नियमों का उल्लंघन

डीईओ अभय जायसवाल ने कहा कि शिक्षक की ओर की गई टिप्पणी शासकीय आचरण नियमों का उल्लंघन है, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि किताबों की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से की जा रही है और संकुल समन्वयक के माध्यम से वितरण जारी है।

Exit mobile version