राजधानी रायपुर में एक महिला के घर झाड़-फूंक के बहाने आया युवक सोने के जेवर और कैश लेकर फरार हो गया

Chhattisgarh Crimesराजधानी रायपुर में एक महिला के घर झाड़-फूंक के बहाने आया युवक सोने के जेवर और कैश लेकर फरार हो गया। ठग ने कहा कि वह पूजा करने गांव के बाहर जा रहा है। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। पीड़िता ने मामले की शिकायत राखी थाने में दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बेंद्री निवासी रेवती बाई साहू, जो गृहिणी हैं। खेती-किसानी का काम करती है। 30 अक्टूबर 2025 को अपने घर पर थी। इस दौरान उनके ससुर तुकाराम साहू, जो उम्रदराज और सुनने-देखने में कमजोर हैं। एक अज्ञात व्यक्ति को अपने साथ लेकर घर आए और बताया कि यह उनका रिश्तेदार भांजा है।

परिवार के लोगों से उस व्यक्ति ने कहा कि, रेवती बाई की बहू ओम कुमारी साहू की तबीयत खराब है। वह झाड़-फूंक कर उसे ठीक कर देगा। पहले उसने रेवती बाई पर झाड़-फूंक किया, फिर बहू ओम कुमारी के कमरे में चला गया। झाड़-फूंक के दौरान उसने घर में रखे सोने के जेवर गुलबंद, टाप्स, मंगलसूत्र, डोंडा माला, अंगूठी, कान के ईयररिंग और नकद ₹12,000 बाहर निकलवाया।

पूजा पाठ के बहाने हुआ फरार

फिर उसे एक रुमाल में बांध दिया। ठग ने कहा कि वह पूजा करने गांव के बाहर जा रहा है। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। परिवार और रिश्तेदारों ने गांव में तलाश की, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। अब पीड़िता ने अज्ञात बाइक सवार ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version