राजधानी रायपुर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया

Chhattisgarh Crimesराजधानी रायपुर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर गौरव सिंह ने पुलिस उप महानिरीक्षक और सीनियर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह की अनुशंसा पर 6 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है। आदेश के अनुसार ये सभी अपराधी आगामी 3 महीने तक रायपुर सहित दुर्ग, धमतरी, महासमुंद और बलौदाबाजार की सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(ख) के तहत की गई है।

 

कलेक्टर ने 10 नवंबर 2025 को जारी आदेश में कहा है कि ये अपराधी 16 नवंबर 2025 तक संबंधित जिलों की सीमा से बाहर चले जाएं और 9 फरवरी 2026 तक बिना सक्षम न्यायालय की अनुमति के वापसी न करें।

Exit mobile version