
करीब 90 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस राजमार्ग पर ठेकेदार द्वारा सड़क पट्टी को काटकर लगभग 3 फीट गहरा गड्ढा बना दिया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन गड्ढों के आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है।
ग्रामीणों ने बताया कि आज ही इसी रोड पर एक ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उन्होंने निर्माण एजेंसी और प्रशासन से तुरंत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।