
पूरन मेश्राम /मैनपुर।
मैनपुर विकासखंड के विशेष पिछड़ी आदिवासी कमार जनजाति के सैकड़ो ग्रामीण बैनर पोस्टर के साथ अपने मांँगों को लेकर राजधानी रायपुर राजभवन तक पदयात्रा पर निकले थे जिसकी खबर लगते ही शासन प्रशासन सकते मे आ गया और पदयात्रियों को बीच रास्ते मे ही रोक दिया गय। इस बीच कलेक्टर भगवान सिंह उईके ने कमार समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनके महामहिम राज्यपाल से भेंट वार्ता मुलाकात पर हामी दी गई जिसके बाद पदयात्रा समाप्त किया गया। आज डॉ तुलसीदास मरकाम के नेतृत्व मे कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिह सोरी, संरक्षक भुंजिया समाज टीकम नागवंशी, अर्जुन लाल सोरी, श्रीमती देवकी बाई तीरधारी, एस.डी ओ.पी ओमप्रकाश कुजूर मैनपुर राजभवन पहुंँचकर महामहिम राज्यपाल से सौजन्य मुलाकात किया और कमार समाज के मूलभूत समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल रामेन डेका से चर्चा परिचर्चा किया। इस दौरान कमार समाज के प्रतिनिधियों ने बेरोजगार युवक युवती को सीधी भर्ती देने, वन अधिकार मान्यता पत्र पट्टा देने, भुंजिया, पंडों जनजाति समुदाय के परियोजना को दिल्ली सरकार से जोड़ने और कमार भुंजिया जनजाति क्षेत्रो मे विधुत बिजली सड़क पुल पुलिया निर्माण किया जाए, 10 वर्षों से सरकारी विभागों में कार्यरत है उसे नियमित सेवा दिया जाए अन्य मुलभुत समस्यायो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञात हो कि कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी के नेतृत्व में 10 नवंबर को सैकड़ो कमार जनजाति के लोगो ने मैनपुर से विशाल पदयात्रा का आयोजन कर रायपुर राजधानी की ओर कुच किये थे जिसके बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया और पदयात्रियों को मनाने दिनांक 12.11.2025 को कलेक्टर भगवान सिंह उइके, अनुविभागीय अधिकारी डाँ तुलसीदास मरकाम, एस.डी.ओ.पी. मैनपुर ओमप्रकाश कुजूर के साथ कचना धुर्वा देव स्थान गरियाबंद पर बैठक रखा गया था जिसमें से सर्व सम्मति से निर्णय लेकर पैदल यात्रा को समाप्त कर दिया गया जिसमें से निर्णय लिया गया कि महामहिम राज्यपाल से मिलने राजभवन राजधानी रायपुर जाने हेतु कलेक्टर द्वारा परमिशन लिया और चार सदस्यीय लोगों को मिलाने का प्रस्ताव पारित किया गया।