छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना पर कांग्रेस नेताओं के बयान को लेकर भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. किरण बघेल ने पलटवार किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना पर कांग्रेस नेताओं के बयान को लेकर भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. किरण बघेल ने पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महतारी वंदन योजना को लेकर झूठ बोलकर महिलाओं में भ्रम फैलाने की शर्मनाक कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि योजना की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र महिला इस योजना के लाभ से वंचित न रहे।

महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त जारी

भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने ‘मोदी की गारंटी’ के वादे को निभाते हुए महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त सीधे महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की है। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण है, जिससे लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है।

कांग्रेस फैला रही भ्रम

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस योजना को लेकर लगातार झूठ फैलाया। पहले कहा कि योजना लागू नहीं होगी, फिर कहा कि किस्ते बंद हो जाएंगी, लेकिन भाजपा सरकार ने हर वादा पूरा किया।

उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस ई-केवाईसी को लेकर भ्रम फैला रही है, जबकि यह प्रक्रिया सिर्फ उन महिलाओं की पहचान सत्यापित करने के लिए की जा रही है जो योजना के दायरे में हैं। जिन महिलाओं का निधन हो चुका है या जिनका विवाह हो गया है, उनके नाम अपडेट किए जा रहे हैं।

10 मई को जारी हुई थी योजना की पहली किश्त

डॉ. किरण बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च 2024 को इस योजना की पहली किस्त जारी की थी, जो नियमित रूप से महिलाओं के खातों में पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिलाओं को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। भाजपा सरकार अपने वादे निभाने में विश्वास रखती है और माताओं और बहनों के सम्मान व सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है।

Exit mobile version