
पूरन मेश्राम/गरियाबंद।
जिले के मैनपुर क्षेत्र अंतर्गत राजापड़ाव के आसपास जंगलों में वन विभाग द्वारा कूप कटिंग के नाम पर हरे-भरे पेड़ों की मनमानी कटाई किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है।
इसे लेकर जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने आज 14 नवम्बर शुक्रवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्यवाही की मांग की है।संजय नेताम मौके पर पहुंँचे और वहां कार्यरत ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा“आप ही इस जल-जंगल-ज़मीन के असली मालिक हैं।किसी विभाग को आपके हक से दूर रखकर निर्णय लेने का अधिकार नहीं है।”यह संपूर्ण क्षेत्र पेशा कानून एवं संविधान की पांचवीं अनुसूची के संरक्षण में है, ग्रामसभा सर्वोच्च इकाई है उसके निर्णय के बिना कोई पेड़ नहीं काटा जा सकता, कोई संसाधन नहीं बेचा जा सकता विभाग स्थानीय लोगों को गुमराह कर नियमों का उल्लंघन कर रहा है।नेताम ने अपने ज्ञापन में प्रमुख मांगें रखी हैं, पेड़ों की कटाई तत्काल प्रभाव से बंद की जाए, पहले किए गए सभी कूप कटिंग का आर्थिक व लकड़ी का पूरा हिसाब ग्रामसभा को दिया जाए, आगे से किसी भी प्रकार का कार्य ग्रामसभा की अनुमति से ही हो, ग्रामीणों के अधिकारों की रक्षा हेतु जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
संजय नेताम ने स्पष्ट कहा जो जंगल हमारे पूर्वजों ने बचाया, वही हमारी आने वाली पीढ़ियों की ताकत है।
हम अपने अधिकारों से समझौता नहीं करेंगे।