
*बुनियादी सुविधाओं के अभाव में दम घुटने लगा चुनाव में वोट तो देते हैं लेकिन सरकार वाजिब हक अधिकार देने में अब तक रही नाकाम,,, रूप सिंह मरकाम*
पूरन मेश्राम/गरियाबंद
उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व कोर जोन के रहवासी आजादी के 78 वें साल बीतने को है फिर भी आज तक शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, पुल पुलिया, शुद्ध पेयजल, बिजली, सड़क जैसे बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा हो तो कैसे कहें हम उन जंगल क्षेत्र में रहने वाले आदिम जनजाति आदिवासी और मूल निवासियों को वास्तविकता में आजादी मिली है।देश में प्रजातांत्रिक व्यवस्था वे भी सिर्फ और सिर्फ चुनाव के समय ही सांसद विधायक के प्रतिनिधि लोक लुभावन वादे करके चुनाव में वोट तो दिलवा देते हैं। उसके बाद 5 साल वही जिंदगी जीने को मजबूर जैसे पहले थी।
*समस्या और मांगों को लेकर साहेबिनकछार गांव में हुआ ग्राम सभा सदस्यों का बैठक*
गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के कोर जोन गांवो के विशेष समस्या और मांग को लेकर आज 14नवम्बर शुक्रवार को ग्राम सभा बैठक साहेबिन कछार पहरी गुडी चौक में आयोजित हुआ जहां सैकड़ो ग्राम सभा सदस्यों के उपस्थिति में ग्राम सभा अध्यक्ष रूप सिंह मरकाम को मनोनीत करते हुए समस्या के समाधान के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।
इस संबंध में ग्राम सभा अध्यक्ष रूप सिंह मरकाम ने कहा कि वास्तव में जंगल क्षेत्र के रहवासियो को आज भी गुलामी के जंजीर में फँसा जैसा महसूस होता है। सर्दी गर्मी बरसात कहीं ना कहीं हमारे क्षेत्र के ग्रामीणों को अभावग्रस्त जिंदगी मे रख कर शासन प्रशासन विकास के नाम पर खोखले दावे करती है। बरसात के दिनों में प्रसव से कहारने वाली महिलाओं को पुल पुलिया के अभाव में खाट के सहारे अस्पताल पहुंचाने का काम हो, स्कूल के अभाव में बच्चों की भविष्य गढ़ने की सपना हो,, शायद हमारे इलाकों में अभी तक सरकार ध्यान नही दे पाई। कईयो बार चाहे हो जन समस्या निवारण शिविर, जनसुराज अभियान, लोक सुराज अभियान, सुशासन तिहार में क्षेत्र वासियों को बुनियादी सुविधा दिलाने के के लिए आवेदन निवेदन किया गया लेकिन आज तक स्थिति जस के तस बना हुआ है। उदंती क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी अर्जुन सिंह नायक ने आगे कहा हर बार शासन प्रशासन हम लोगों को गुमराह करती है। समस्या समाधान के नाम पर सिर्फ और सिर्फ आश्वासन के सिवा क्षेत्र वासियों को कुछ नहीं मिला। इसलिए इस बार समस्त ग्राम सभा सदस्यों ने निर्णय लिया है आगामी 17/ 11/ 2025 दिन सोमवार को रायपुर देवभोग एन एच 130 पक्की सड़क मार्ग बम्हनी झोला में सुबह से ही सड़क जाम करने का निर्णय लिए हैं। एक-दो दिनों में लिखित सूचनार्थ जिम्मेदारों को दे दिया जाएगा।वही मैनपुर अनुविभाग के एसडीएम डॉक्टर तुलसीदास मरकाम एवं एसडीओपी ओमप्रकाश कुजूर को बैठक के संदर्भ में जानकारी मिलने पर सीधे टीम के साथ बम्हनी झोला पहुंँचकर प्रतिनिधियों से सार्थक बातचीत किया गया और समझाइश दिया गया कि जिला स्तर के मांग पर कलेक्टर गरियाबंद को जानकारी देकर निराकरण के दिशा में कार्य होगी। राज्य और केंद्र स्तर के मामले पर फाइल ऊपर भेजी जाएगी विलंब होगी लेकिन समाधान होगा।जिसके लिए कल 15 नवंबर दिन शनिवार को एसडीएम कार्यालय प्रतिनिधिमंडल पहुंँचेंगे और वही अंतिम बातचीत के आधार पर आगे की रणनीति पर ग्रामीण मुखिया काम करेंगे।उक्त बैठक में विशेष रूप से वरिष्ठ मुखिया रूप सिंह मरकाम, अर्जुन सिंह नायक, टीकम नागवंशी,
बनसिंग सोरी, करण सिंह नाग, रूप धर मरकाम, दयाल राम, हरिहर यादव, नीलांबर, कृष्णा, देवराज, जादू राम, भोज लाल, गणपत, आसो बाई, यशोदा बाई, मंजू लता मरकाम, सहित सैकड़ो ग्राम सभा सदस्य शामिल रहे।