कवर्धा जिले के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, कुण्डा में चोरी करने घुसे एक चोर को पुलिस ने बैंक के अंदर ही पकड़ लिया

Chhattisgarh Crimesकवर्धा जिले के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, कुण्डा में चोरी करने घुसे एक चोर को पुलिस ने बैंक के अंदर ही पकड़ लिया। चोर ने बैंक के लॉकर रूम के तीन ताले भी तोड़ दिए थे और तिजोरी से पैसे चुराने की तैयारी कर रहा था। तभी रात में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की टीम ने चोर को दबोच लिया।

मौके से चोरी करने के औजारों का बैग और ग्राइंडर मशीन का टूटा हुआ टुकड़ा भी बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना कुण्डा में अपराध दर्ज कर पूछताछ जारी है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। यह मामला थाना कुण्डा क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, 15 नवंबर 2025 की रात लगभग 2 बजे रात आरक्षक संजय मेरावी और आरक्षक जितेन्द्र जायसवाल पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की लाइटें बंद हैं और अंदर अंधेरा है। यह बात उन्हें संदिग्ध लगी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थाना कुण्डा के अन्य स्टाफ को दी।

बैंक के चैनल गेट से कूदकर अंदर घुसा चोर

पुलिस टीम जब बैंक पहुंची, तो ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। पता चला कि एक चोर बैंक के बरामदे के चैनल गेट से कूदकर अंदर घुसा है और भीतर से आवाजें आ रही हैं।

पुलिस और ग्रामीणों ने चोर को घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी ने नाम लवलेश निर्मलकर, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम बीजाभाठा, थाना कुण्डा बताया।

वारदात सीसीटीवी में कैद न हो, इसलिए उसकी दिशा बदली

जांच में पाया गया कि आरोपी ने बैंक के मुख्य दरवाजे के ताले तोड़ दिए थे, लाइट बंद कर दी थी और सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदल दी थी। उसने लॉकर रूम के तीन ताले तोड़ दिए थे और तिजोरी से नकदी चोरी करने की तैयारी कर रहा था। मौके से चोरी के औजारों का बैग और ग्राइंडर मशीन का टूटी पत्ती का टुकड़ा भी बरामद हुआ।

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में रात के समय आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए सभी थाना प्रभारियों को लगातार निगरानी और गश्त के निर्देश दिए गए हैं। पेट्रोलिंग टीम ने इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए चोरी को समय रहते रोक लिया।

आरोपी के खिलाफ थाना कुण्डा में अपराध दर्ज कर पूछताछ जारी है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version