बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 16 नवंबर की रात एक सड़क हादसे में नाबालिग युवक की मौत

Chhattisgarh Crimesबलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 16 नवंबर की रात एक सड़क हादसे में नाबालिग युवक की मौत हो गई। मृतक धर्मवीर सोनी (16 साल) भाजपा के सीनियर नेता और नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष दिलीप सोनी के पुत्र थे।

जानकारी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल धर्मवीर को बलरामपुर जिला अस्पताल से अंबिकापुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

धर्मवीर सोनी अपने साथी सुबाहू के साथ एक पिकअप वाहन से रामानुजगंज आए थे। रात करीब 11 बजे बलरामपुर लौटते समय जामवंतपुर स्थित साहू होटल के पास उनकी पिकअप की सामने से आ रही तेज रफ्तार टमाटर लोड पिकअप से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

अंबिकापुर रेफर, लेकिन रास्ते में तोड़ा दम

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने धर्मवीर की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना

इस दुखद घटना की खबर मिलते ही बलरामपुर और रामानुजगंज क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारी और आम नागरिक बड़ी संख्या में दिलीप सोनी के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

कक्षा दसवीं के छात्र थे

धर्मवीर सोनी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा दसवीं के छात्र थे। यह दुर्घटना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Exit mobile version