
सचिव परदेशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान बेचने में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों।
निरीक्षण की शुरुआत पलारी मंडी से हुई। यहां उन्होंने ग्राम पहन्दा के किसान राजेंद्र कुमार वर्मा से धान बेचने और टोकन संबंधी पूछताछ की। किसान वर्मा ने बताया कि उन्होंने ऐप के माध्यम से टोकन कटाया है, जिसमें उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई और यह प्रक्रिया घर बैठे ही पूरी हो गई। उन्होंने 33 क्विंटलधान बेचने की जानकारी दी, जिसकी बिक्री सुगमता से हो गई।
समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर को बेहतर कार्य के निर्देश
प्रभारी सचिव ने समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। पलारी समिति के तहत पलारी और पहन्दा के कुल 920 किसान पंजीकृत हैं। 17 नवंबर के लिए 6 किसानों का टोकन जारी किया गया था, जिससे 440 क्विंटल धान की खरीदी होनी थी।
इसके बाद प्रभारी सचिव ने उपार्जन केंद्र अमेरा का निरीक्षण किया। अमेरा केंद्र में नए केंद्र प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे। उन्होंने धान खरीदी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को नए समिति प्रबंधकों व ऑपरेटरों को प्रशिक्षण देने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।v
प्रभारी सचिव ने किसान से लिया फीडबैक
अमेरा में उन्होंने केसला के किसान महेंद्र से धान बेचने को लेकर फीडबैक लिया। किसान महेंद्र ने बताया कि उन्होंने भी ऐप से टोकन लिया था और 44 क्विंटल धान बेचने लाए थे। प्रभारी सचिव ने किसान से ऐप के माध्यम से टोकन लेने की प्रक्रिया भी पूछी। इस दौरान उन्होंने धान की नमी, डिजिटल तौल मशीन, बारदाने और हमाल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि प्रशासन धान बेचने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था कर रहा है।
अमेरा समिति में कुल 1393 किसान पंजीकृत हैं। 17 नवंबर को 4 किसानों का टोकन कटा था, जिससे 164.40 क्विंटल धान की खरीदी होनी थी।
प्रभारी सचिव ने किया अटल सुविधा केंद्र का उद्घाटन
प्रभारी सचिव परदेशी ने इसके बाद ग्राम छेरकापुर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ नव निर्मित भवन में अटल सुविधा केन्द्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र संचालक से केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। वहीं उपस्थित समूह की महिलाओं से आजीविका गतिविधियों के संबंध में पूछताछ करते हुए बेहतर कार्य करने प्रोत्साहित किया।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल,अपर कलेक्टर अवध राम टंडन, एस डीएम दीपक निकुंज सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।