जांजगीर चांपा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक पटवारी को 20 हजार रिश्वत लेते हुए पकड़ा

Chhattisgarh Crimesजांजगीर चांपा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक पटवारी को 20 हजार रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पटवारी कार्यालय जांजगीर में तैनात बालमुकुंद राठौर ने शिकायतकर्ता से जमीन में से बहन का नाम हटाने के लिए पैसे की मांग की थी।

गुरुवार (17 जुलाई) दोपहर 12 बजे ACB की टीम ने ट्रैप लगाया। शिकायतकर्ता को केमिकल युक्त नोट देकर पटवारी के पास भेजा गया। जैसे ही पटवारी ने रिश्वत की राशि ली, एसीबी की टीम ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

रंगे हाथों मिला पटवारी

रिश्वत के बाद केमिकल युक्त नोटों की पुष्टि के लिए जब पटवारी के हाथ पानी में डाले गए तो वे रंगे हुए पाए गए।

शिकायतकर्ता सत्येंद्र कुमार राठौर ने मामले में इस संबंध में उन्होंने एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई। एसीबी की कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपी पटवारी को जिला न्यायालय जांजगीर में पेश किया जाएगा

Exit mobile version