
ग्रामीणों ने दुकान से धुआं उठता देख तुरंत नगर पालिका के दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर नगर पालिका की दमकल टीम घटनास्थल पर पहुंची।
दमकलकर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली थी कि दुकान के भीतर रखे सामान को बचाने का कोई मौका नहीं मिल सका।
1 घंटे बाद आग लगने की सूचना मिली
दुकान मालिक दीपक यादव ने बताया कि उन्होंने रात 9 बजे अपनी दुकान बंद की थी। घर पहुंचने के लगभग एक घंटे बाद उन्हें ग्रामीणों से आग लगने की सूचना मिली।
जब तक वे मौके पर पहुंचे, दुकान पूरी तरह आग की लपटों में घिर चुकी थी। ग्रामीणों ने मोटर पंप और बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तेज ज्यादा थी।
80-90 लाख के नुकसान की आशंका
दीपक यादव के मुताबिक, आग से दुकान में रखा लगभग 80 से 90 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इसमें स्टॉक, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, शो-केस और पैक्ड कॉस्मेटिक आइटम शामिल थे।
आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि दुकान की एक दीवार भी क्षतिग्रस्त होकर गिर गई।
शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आंशका
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि आग शॉर्ट-सर्किट या किसी विद्युत उपकरण में खराबी के कारण लगी होगी। हालांकि, आग लगने के वास्तविक कारणों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी है।