
मिली जानकारी के अनुसार गांधी गंज इलाके में प्रगति इंटरप्राइजेज और प्राची मेडिकोज नाम की दो होलसेल दवा दुकानों का संचालन होता है। रविवार रात काम खत्म होने के बाद प्रगति इंटरप्राइजेज के संचालक सांवरिया गोयल और प्राची मेडिकोज के संचालक बसंत अग्रवाल ने दुकान का शटर बंद किया और घर चले गए।
सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि शटर टूटा हुआ है और दोनों दुकानों के गल्ले से करीब डेढ़ लाख रुपये चोरी हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने खंगाला CCTV फुटेज
पुलिस ने दुकान में लगे CCTV कैमरे की जांच की, जिसमें चोरी की पूरी घटना रिकॉर्ड है। फुटेज में 3 चोर दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार चोरों ने सुबह करीब 4 बजे चोरी की और फिर वहां से भाग गए। इसके अलावा उन्होंने पास की एक-दो दुकानों में भी चोरी की कोशिश की, लेकिन वहां वे सफल नहीं हो पाए।
पुलिस मामले की जांच कर रही
कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि सुबह चोरी की सूचना मिली। गांधी गंज की दो दुकानों में चोरी हुई है। पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है और मामले में 2–3 टीमें बना कर चोरों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।