छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस ने ‘खुड़खुड़िया किंग’ विजय साहू और उसके एक साथी को उनके गृह ग्राम जामगांव से जुआ खिलाते हुए गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस ने ‘खुड़खुड़िया किंग’ विजय साहू और उसके एक साथी को उनके गृह ग्राम जामगांव से जुआ खिलाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने की सामग्री और 4730 रुपये नकद जब्त किए हैं।

उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6(क) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में अलग-अलग आरोपियों के पास से अलग-अलग नकद राशि जब्त की गई। राकेश छाटा से 500 रुपए, आशीष पटेल से 600 रुपए और रामाधार साहू से 530 रुपए बरामद हुए।

इसके अलावा एक सफेद रंग का रेग्जीन फ्लेक्सी ‘खुड़खुड़िया चार्ट’ (जिस पर ईंट, पान, चिड़ी, झंडा, मुंडा, हुकुम अंकित थे) भी जब्त किया गया। विजय साहू के पास से 800 रुपए, छह प्लास्टिक की गोटियां (जिन पर ईंट, पान, चिड़ी, झंडा, मुंडा, हुकुम अंकित थे) और एक काले रंग का रेग्जीन लेदर बरामद हुआ।

जुआ फंड से 2300 रुपए भी मिले। कुल मिलाकर, पुलिस ने 4730 रुपए नकद और जुआ सामग्री जब्त की है। खुड़खुड़िया खेल के तरीके के बारे में जानकारी मिली है कि इसे खेलने के लिए ताश के पत्तों की तरह छपा हुआ एक चार्ट बिछाया जाता है।

इसके बाद लूडो की तरह पासा फेंका जाता है। पासे के अंक के अनुसार जिस खाने की जीत होती है, उस पर पैसा लगाने वाला व्यक्ति बाकी सभी का पैसा जीत लेता है।

Exit mobile version