राजापड़ाव क्षेत्र के समस्याओं को लेकर बैठक रविवार को

Chhattisgarh Crimes

 

पूरन मेश्राम/मैनपुर।

जल जंगल जमीन पर संभावित खतरा एवं क्षेत्र के मूलभूत बुनियादी समस्याओं एवं मांग को लेकर जय अंबेडकरवादी युवा संगठन राजापड़ाव क्षेत्र का आवश्यक बैठक 23 नवम्बर दिन रविवार को ग्राम मोंगराडीह में आयोजित किया गया है। बैठक मे शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस के संबंध में भी विचार विमर्श एवं कार्य योजना तैयार किया जाना है।जहां क्षेत्र भर के बुजुर्ग, सियान, जवान, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित जय अंबेडकरवादी युवा संगठन के तमाम साथियों को बैठक में सादर उपस्थित होने संगठन के अध्यक्ष पतंग मरकाम के द्वारा अपील किया गया है।

Exit mobile version