केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे

Chhattisgarh Crimesकेंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। वे धमतरी में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे एक बड़ी सभा को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की भी मौजूदगी रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करेंगे। इसका सीधा प्रसारण धमतरी के एकलव्य परिसर में भी किया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में किसानों के जुटने की उम्मीद है।

दो मंत्रियों की निगरानी में तैयारी पूरी

पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के आगमन की तैयारियां वन मंत्री केदार कश्यप और मंत्री टंकराम वर्मा के नेतृत्व में की गई है। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में है। केंद्रीय मंत्री के आयोजन के मद्देनजर अफसरों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।

तैयारियों में भाजपा भी जुटी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से भी कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए लगातार बैठकें की जा रही हैं। महापौर रामु रोहरा ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री के आगमन से धमतरी को कुछ नई सौगातें मिलने की उम्मीद है, जो जिले के लिए गर्व का विषय होगा।

Exit mobile version