
मामला बोरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी नागपुर (महाराष्ट्र) का रहने वाला है, जिसने लूट के गहनों को नागपुर के ही सोना व्यापारी को बेचने की कोशिश की थी।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग एक लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर, बाइक और चाकू बरामद किया है।
फरवरी में हुई थी लूट
टेकापार (बोरी) के रहने वाले महेंद्र सोनी ने 22 फरवरी 2025 को बोरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने भतीजे राहुल सोनी के साथ ग्राम रुहा में फेरी लगाकर वापस लौट रहे थे।
दोपहर करीब सात बजे जब वे ग्राम टेकापार-खिलौरा के कच्चे रास्ते पर बरगद के पेड़ के पास पहुंचे, तभी तीन अज्ञात आरोपियों ने राहुल की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और उसके बैग से लगभग 96 हजार रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए।
परपोड़ी में बेचा गया था कुछ सामान
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी बीच सूचना मिली कि लूटा गया सामान परपोड़ी क्षेत्र के कुछ लोगों को बेचा गया है। इस आधार पर पुलिस ने संदेही कपिल साहू (खालेपारा) और आकाश श्रवण (इंदिरा नगर) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
दोनों ने अपराध स्वीकारते हुए बताया कि उन्होंने अपने तीसरे साथी गणेश धनकर उर्फ चिंटू (नागपुर निवासी) के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। तीनों ने लूट के आभूषण आपस में बांट लिए थे।
साथ ही उन्होंने बताया कि पकड़े जाने के डर से चुराया गया अधिकांश सामान गणेश धनकर लेकर नागपुर चला गया, जहां वह इसे बेचने की योजना बना रहा था।
नागपुर जाकर आरोपी को लेकर आई टीम
इस खुलासे के बाद पुलिस टीम तुरंत नागपुर रवाना हुई। वहां गणेश उर्फ चिंटू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने लूट के आभूषण नागपुर के सोना व्यापारी राजा साहू को बेचने की बात स्वीकार की। पुलिस ने घेराबंदी कर राजा साहू को भी गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में यह बात सामने आई कि लूटा गया सामान नागपुर पहुंचते ही बेचा जाने वाला था। मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए दो अन्य आरोपी रोहित यादव और रामजी लोधी को भी गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने गहनों की खरीद-फरोख्त और छिपाने में सहयोग किया था।
आरोपियों को भेजा गया जेल
सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि लूट में शामिल अन्य व्यक्तियों और शेष सामान की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में आकाश श्रवण (23), कपिल साहू (28), गणेश धनकर उर्फ चिंटू (21), राजा साहू (24), रोहित यादव (38) और रामजी लोधी (55) शामिल हैं।