सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के टुण्डरी पुल के पास एक पिकअप और हाइवा वाहन की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimesसारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के टुण्डरी पुल के पास एक पिकअप और हाइवा वाहन की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। 20 नवंबर को हुए इस हादसे में दिनेश टेंट हाउस के संचालक दिनेश साहू और एक महिला रुक्मणी केवट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई है।

मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद हाइवा चालक को हिरासत में ले लिया गया है और वाहन को बिलाईगढ़ थाने में जब्त कर लिया गया है।

टेंट का सामान लेकर जा रहे थे

बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिवकुमार धारी ने बताया कि 20 नवंबर की सुबह 9 बजे नगर पंचायत पवनी से दिनेश साहू (45 वर्ष) अपने पिकअप वाहन में टेंट का सामान और तीन महिला कर्मचारियों को लेकर शिवरीनारायण जा रहे थे।

इसी दौरान खपरीडीह क्रेशर से गिट्टी लेकर बिलाईगढ़ की ओर आ रहे एक हाइवा वाहन से उनकी सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दिनेश साहू और रूक्मणी केवट (55 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल महिलाओं की पहचान शांति बाई (40 वर्ष) और इतवारा बाई (55 वर्ष) के रूप में हुई है।

दुर्गा सिंघानिया नामक व्यक्ति का है हाइवा

यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटा दिया गया। पुलिस हाइवा चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रही है। यह हाइवा वाहन दुर्गा सिंघानिया नामक व्यक्ति का बताया गया है।

घायलों का इलाज जारी

बिलाईगढ़ के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. शशि जायसवाल ने जानकारी दी कि घटना के बाद चारों घायलों को बिलाईगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया जा रहा है। उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई गई है।

Exit mobile version