
9 अक्टूबर 2025 को पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि इंस्टाग्राम पर फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश का झांसा दिया गया था। एक लिंक भेजा गया, जिस पर क्लिक करने पर उनसे कई चरणों में बड़ी रकम जमा कराई गई। बाद में पता चला कि यह पूरा मामला ठगी का था। शिकायत मिलने पर साइबर थाना दुर्ग ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
5 सदस्यों की टीम गई थी आंध्रप्रदेश
तकनीकी जांच में आरोपियों की लोकेशन आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली जिले में पाई गई। इसके बाद एक विशेष टीम वहां भेजी गई। टीम ने वहां से दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से मोबाइल फोन, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में पी. सत्यनागा मूर्ति, (25 साल) और बालाजी श्रीनू, (34 साल) शामिल है।अनजान लिंक पर क्लिक न करने की सलाह
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग और एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल ने कहा है कि सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से आए गए किसी भी अनजान लिंक, फॉरेक्स ट्रेडिंग या ऑनलाइन निवेश के लालच में न आएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सायबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी साइबर थाना में दें।