
दरअसल, चुनाव आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही इस काम में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को शत-प्रतिशत सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। उनकी मॉनिटरिंग के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
इस काम में लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। इसके चलते पुनरीक्षण के काम में लगे शिक्षक सहित अन्य विभागों के कर्मचारी मानसिक तनाव में आ गए हैं।
स्कूल में बेहोश हो गईं सुपरवाइजर
घटना तारबाहर पानी टंकी स्थित दुर्गा पंडाल के पास शासकीय स्कूल की है। यहां रविवार को 10 BLO ड्यूटी पर थीं। इसी दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ सुपरवाइजर ई गीता कृष्णन बेहोश होकर गिर गईं। वहां मौजूद शिक्षक सहित कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद घटना की जानकारी अफसरों व उनके परिजन को दी गई। विभागीय और निर्वाचन ड्यूटी के चलते तनाव
उनके साथ काम कर रही एक महिला कर्मचारी ने बताया कि लगातार काम की वजह से उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। विभागीय काम के साथ-साथ निर्वाचन के काम के चलते ऐसी स्थिति बनी है। उनकी बेटी ने बताया कि लगातार काम के चलते उनकी मां की तबीयत बिगड़ गई। अभी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अभी स्थिति सामान्य है।