
तभी पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उसे असामाजिक तत्व होने के संदेह पर पीटना शुरू कर दिया। उसने बताया कि पुलिसकर्मियों से बात करने की कोशिश की और हाथ जोड़कर गुहार भी लगाई कि वह काम-धंधा करने वाला लड़का है।
युवक का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाशी ली, जिसमें कुछ नहीं मिला। इसके बावजूद उसे बुरी तरह पीटा गया, जिससे लाठी भी टूट गई। उसके पैरों सहित शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत
सोनू नायक ने मंगलवार को अपने परिजनों के साथ नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने कहा कि वह पुलिसकर्मियों को पहचान सकता है, लेकिन उनके नाम नहीं जानता।
CSP बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
पीड़ित ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि बेकसूर लोगों को इस तरह पीटना गलत है, जबकि शहर में वास्तविक अपराधों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस मामले में CSP अभिषेक चतुर्वेदी का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।