छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक बुजुर्ग से भगवान की परीक्षा लेने और पैसे बढ़ाने का झांसा देकर 4 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी में एक बुजुर्ग से भगवान की परीक्षा लेने और पैसे बढ़ाने का झांसा देकर 4 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। यह घटना रायपुर रोड पर हुई, जहां बुजुर्ग अपने नाती को निजी अस्पताल में देखने आए थे। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के रायपुर रोड पर हुई इस धोखाधड़ी में अज्ञात ठगों ने बुजुर्ग को अंधविश्वास का झांसा दिया। उन्होंने बुजुर्ग से 4 हजार रुपए यह कहकर मांगे कि भगवान पर भरोसा और उनकी परीक्षा लेने से पैसे बढ़ जाएंगे। ठगों ने बुजुर्ग को कुछ दूर तक आंखें बंद कर चलने और पीछे मुड़कर न देखने को कहा। इसी दौरान वे पैसे लेकर फरार हो गए।

 

शिकायतकर्ता विशाल धनकर ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति उनके पास आया और ऑटो पार्ट्स की दुकान के बारे में पूछा। कुछ देर बाद एक और व्यक्ति आया, जिसने भी वही सवाल किया। पहले व्यक्ति ने खुद को हरिद्वार-काशी का बताया। उसने अगरबत्ती खरीदने को कहा, जिसके बाद दो लोगों ने मिलकर उसे अगरबत्ती खरीद कर दी। इसके बाद ठग ने हिंदू देवी-देवताओं का जिक्र करते हुए भगवान की परीक्षा लेने की बात कही। थैला पकड़वाकर राम का नाम लेने को कहा

 

विशाल धनकर ने यह भी बताया दूसरे व्यक्ति को पैसे पूछने लगा और किराना दुकान सामान ले जा रहे पैसे को विशाल धमकर ने पकड़ा और फिर कुछ दूर जाने के बाद वापस लौटने कहा। लेकिन पैसे पकड़ने पर थैले में 18 हजार होने की बात अज्ञात व्यक्ति ने कही थी। लेकिन उस थैले में पैसा था या नहीं मालूम नहीं था। सिर्फ थैला पकड़ाया गया था। उसके बाद आंख बंद करके श्री राम का नाम लेने की बात कही गई। फिर दूसरे आदमी को थैला वापस कर दिया। 4 हजार रखवाए, फिर दोनों आरोपी हुए गायब

 

विशाल ने बताया कि जब उनसे पैसे की बात पूछी गई तो उन्होंने 4 हजार रखने की बात कही। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने 4 हजार रुपए पटके में लपेटकर पहले देने वाले आदमी को पकड़ने के लिए कहा। फिर उनसे सिर झुकाकर थोड़ी दूर जाने और जल्दी लौटने को कहा। जब वे पीछे मुड़कर वापस आए तो अज्ञात व्यक्ति और थैला पकड़वाने वाला व्यक्ति दोनों गायब थे। इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी की शंका हुई। इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की गई है।

Exit mobile version