
आशीष केवट ने पुलिस को बताया कि वह पेंटर का काम करता है। घटना के समय घर के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे और सरस्वती घर पर अकेली थी। आशीष को जानकारी मिली कि सरस्वती ने घर में लोहे के एंगल से फांसी लगा ली है। वह तुरंत उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लड़की के भाई ने कहा था- शादी हो गई है, अब मतलब नहीं
आशीष ने यह भी बताया कि शादी के बाद सरस्वती का अपने मायके आना-जाना था। कुछ दिन पहले उसकी अपने भाई से बातचीत हुई थी, जिसमें भाई ने कहा था कि अब शादी हो गई है, इसलिए कोई मतलब नहीं है। आशीष के अनुसार, सरस्वती इस बात से दुखी थी। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतका के परिजनों को सूचित किया। चूंकि यह मामला नवविवाहिता से जुड़ा था, इसलिए मौके पर तहसीलदार को बुलाया गया। तहसीलदार की मौजूदगी में बयान दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।