अवैध धान पर अंकुश लगाते हुए मैनपुर एसडीएम मरकाम ने 50 कट्टा अवैध धान समेत वाहन किया जब्त

Chhattisgarh Crimes*अवैध धान पर अंकुश लगाते हुए मैनपुर एसडीएम मरकाम ने 50 कट्टा अवैध धान समेत वाहन किया जब्त।*

 

पूरन मेश्राम/मैनपुर। लगातार अवैध धान पर अंकुश लगाने शासन प्रशासन मुस्तैद है और लगातार धान के अवैध परिवहन पर कार्यवाही भी की जा रही है। ज्ञात हो कि पूर्व के भांति इस बार भी

अनुविभाग मैनपुर के अनुविभागीय अधिकारी डॉ. तुलसीदास मरकाम ने धान परिवहन पर कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार पड़ोसी राज्य उड़ीसा से छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG 23 N 7641 में बसंत पिता मानसिंह के द्वारा 50 कट्टा धान अवैध रूप से परिवहन करते हुए बीरीघाट उड़ीसा सीमा से उरमाल की तरफ ले जा रहा था, जिसे मौके पर तस्दीक देते हुए मैनपुर एसडीएम की हमराह टीम ने धर दबोचा और मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए थाना अमलीपदर में सुपूर्द कर दिया गया। इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर डॉ तुलसीदास मरकाम,जितेंद्र विश्वकर्मा, जीवन प्रधान,ओम प्रकाश ठाकुर,चतुर कश्यप,जागेश्वर ध्रुव सहित स्टाफ मौजूद रहे।

Exit mobile version