
मांगो के निराकरण की दिशा मे कोई प्रयास नही किये जाने का अरोप लगाते ग्रामीणों ने एसडीएम मैनपुर को चक्काजाम करने सूचनार्थ ज्ञापन सौंपा
पूरन मेश्राम/मैनपुर।
उदंती अभ्यारण क्षेत्र के अंदर बसे ग्राम पंचायत साहेविनकछार के ग्रामीणों ने आज गुरूवार को एसडीएम मैनपुर डॉ तुलसीदास मरकाम को एक सूचनार्थ ज्ञापन सौंपते हुए दिनांक 23.12.2025 को बम्हनीझोला मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग 130 पर चक्काजाम करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगें। इस मौके पर पूर्व सरपंच रूपसिंह मरकाम, अर्जुन सिंह नायक, उपसरपंच हरिहर यादव, करण सिंह नाग ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि सुदुर वनांचल क्षेत्र उड़ीसा सीमा से लगे ग्राम पंचायत साहेबिनकछार के आश्रित ग्राम- नागेश, करलाझर, कोदोमाली, साहेबिनकछार विकासखण्ड मैनपुर, जिला-गरियाबंद में आजादी के अमृत महोत्सव 78 वीं वर्ष पूर्ण होने के बावजूद गंभीर मूलभूत समस्याएं व्याप्त है। यहां निवासरत् विशेष पिछड़ी जनजाति भुजिया, कमार एवं अन्य परंपरागत वन-निवासी कई पीढ़ियों से निवास करते आ रहे है। लोगों की आवश्यक मूल-भूत समस्याओं जैसे- सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, दूरसंचार एवं अन्य समस्याओं के लिए हमारे द्वारा अनेकों बार जन-समस्या निवारण शिविर, ग्राम सुराज, लोक सुराज अभियान, कलेक्टर जनदर्शन, सुशासन तिहार आदि में पिछले 10 वर्षों से शासन-प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। जिसका जिले के संवैधानिक पदों पर बैठे आला अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही एवं अनदेखी किये जाने के कारण शासन की योजना का लाभ जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होने बताया कि उनकी आठ मांगे जिसमें -1. मुख्यमार्ग बम्हनीझोला से उड़ीसा सीमा तक 25 किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाये। 2. किसी कारणवश इंदागांव में स्थानांतरित किये गये आदिवासी कन्या छात्रावास एवं कन्या शाला साहेबिनकछार को मूल स्थान पर संचालित किया जावे तथा भवन निर्माण कराया जावे। 3. सभी विद्युत विहीन ग्रामों में विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जावे। 4. ग्राम पंचायत साहेबिनकछार के आश्रित ग्राम करलाझर, साहेबिनकछार, नागेश, कोदोमाली में वर्ष 2023 से स्वीकृत मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत बन रहे अधुरे शाला भवनों को पूर्ण किया जावे। 5. माध्यमिक शाला साहेबिनकछार में युक्त-युक्तिकरण के तहत 1 शिक्षक की नियुक्ति हुई थी जो कि आज पर्यंत तक अनुपस्थित है उसे तत्काल शाला में पदभार ग्रहण कराया जावे। 6. ग्राम साहेबिनकछार में जियो टॉवर लगाया गया है उसे तत्काल चालू कराया जावे। 7. उप-स्वास्थ्य केन्द्र करलाझार में विद्युत एवं नल-जल को चालू कराया जावे। एवं 8. अधूरे पड़े नल-जल योजना को पुनः चालू कराया जावे। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे द्वारा इन आठ मांगो को लेकर शासन प्रशासन से कई बार आवेदन निवेदन किया गया है लेकिन मांग पूरा नही हुआ हम सड़क पर बैठकर यहां तक चुनाव बहिस्कार भी कर चुके जबकि हर बार प्रशासन द्वारा आंदोलन न करने के लिए बोलकर आंदोलन स्थगित करवाया जा रहा था। मांगे पूरी करने का आश्वासन मिलता रहा लेकिन मामला जस के तस इसलिए पुनः चक्का जाम के लिए सूचना एसडीएम को दिया गया है। जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालो मे अशोक नेताम, गजेन्द्र नाग, ईश्वर नाग, मनोज कुमार, सोपसिंह, राजेश नाग, टीकम, भोलाराम नायक, पवन सिंह, सोहबसिंह, सेमलाल नाग, सुमेरसिंह, कहलसिंह, फरसुराम, कीर्तन, बृजलाल, कुशलाल, रतनेबाई, उपासी बाई, चन्द्रोबाई, मंजूला, धनमती, मदनबाई, राधाबाई सहित ग्राम पंचायत साहेबिनकछार के ग्रामीण उपस्थित थे।