भिलाई-3 थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर छोटी पुलिया के पास स्थित नहर में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई

Chhattisgarh Crimesभिलाई-3 थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर छोटी पुलिया के पास स्थित नहर में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने नहर के पानी के भीतर एक व्यक्ति को औंधे मुंह पड़े देखा, जिसके बाद तत्काल भिलाई-3 पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया गया। नहर में शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए प्रारंभिक जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। खुर्सीपार का रहने वाला है मृतक

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान खुर्सीपार गौतम नगर निवासी सतीश प्रसाद (44 वर्ष) के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि युवक नहर तक कैसे पहुंचा और घटना किन परिस्थितियों में हुई। शराब का आदि बताया जा रहा है मृतक

भिलाई-3 थाना प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ और जानकारी के आधार पर मृतक शराब पीने का आदी बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि वह अक्सर शराब के नशे में घर से बाहर निकल जाता था और कहीं भी गिरकर पड़ा रहता था। आशंका जताई जा रही है कि रविवार रात या सोमवार तड़के शराब के नशे में नहर के पास चलते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में गिर पड़ा और गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।

 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति होगी स्पष्ट

हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पुलिस ने हत्या जैसी स्थिति से इनकार किया है। शराब के नशे में फिसलने से ही मौत की जानकारी सामने आ रही है।

Exit mobile version