
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ने अपने मुंह में गमछा बांध रखा था, जिससे उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी। आरोपी के हाथ में चाकू था। उसने युवक पर जान से मारने की नीयत से प्राणघातक वार किया। चाकू युवक की पीठ में लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुका था।
पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही घायल युवक के पिता और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे के बड़े अफसर भी मौके पर पहुंचे थे। आरोपी की तलाश में कई टीमें बनाई गई है। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, लेकिन सुराग नहीं
इस मामले में पुलिस की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं, लेकिन उसमें किसी भी तरह की अहम जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।