छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद अब सूरजपुर के फारेस्ट रेस्ट हाउस में भी अश्लील डांस का सामने आया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद अब सूरजपुर के फारेस्ट रेस्ट हाउस में भी अश्लील डांस का सामने आया है। जो कि 4-5 महीना पुराना यानी अगस्त-सितंबर का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, वीडियो रामानुजनगर ब्लॉक के कुमेली रेस्ट हाउस का है। जिसमें कुछ लोग डांसरों पर पैसे लुटाते भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि और शासकीय कर्मचारी भी दिखाई दे रहे हैं।

 

बताया जा रहा है कि रेस्ट हाउस में डांसरों का कार्यक्रम एक बीडीसी (ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल) ने आयोजित किया था। प्रोग्राम के लिए हॉल में गद्दे तक बिछाए गए थे। हालांकि, अब वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाया था रेस्ट हाउस

 

दरअसल, रामानुजनगर ब्लॉक के कुमेली में वन विभाग का रेस्ट हाउस है। जहां एक बड़े हाल और साथ में चार कमरे भी बनें है। हालांकि, यह रेस्ट हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर बनाया गया है। लेकिन रेस्ट हाउस में शराबखोरी और जुआ भी खिलाए जाने के आरोप लगते रहे हैं।

 

शमशेर खान ने आयोजित किया था प्रोग्राम

 

रेस्ट हाउस में डांसरों का कार्यक्रम ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल ने आयोजित किया था। हॉल में डांसरों ने जमकर अश्लील डांस किया। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया। जिसमें कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि और कर्मचारी भी नजर आए।

 

सूरजपुर रेंजर को सौंपा गया है रेस्ट हाउस प्रभार

 

जानकारी के मुताबिक, रामानुजनगर के तत्कालीन रेंजर आरसी प्रजापति के जिम्मे रेस्ट हाउस की देखरेख थी। आरसी प्रजापति का प्रमोशन हो गया है और उनके स्थान पर सूरजपुर के रेंजर को रामानुजनगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

 

वहीं अब वायरल वीडियो को लेकर वनविभाग के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

Exit mobile version