छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ रेप किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ रेप किया है। उसने बाद में शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला महिला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय युवती ने 10 जनवरी को महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, साल 2019़ में सारंगढ़ जिले के ग्राम विष्णुपाली निवासी सुरेश सिंह चौहान (24) उसके घर सेट-अप बॉक्स लगाने के लिए आया था।

 

इस दौरान सुरेश ने पीड़िता से उसका मोबाइल नंबर लेकर उससे वॉट्सऐप में माध्यम से बातचीत शुरू की। इसके बाद 14 नवंबर को सुरेश पीड़िता के किराए के कमरे में आया। शादी का प्रस्ताव रखकर जबरन उसके साथ रेप किया। शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने से मना करने के बावजूद सुरेश ने दुष्कर्म किया।

 

6 साल तक करते रहा दुष्कर्म

 

इसके बाद सुरेश लगातार शादी का आश्वासन देता रहा और साल 2019 से 27 अक्टूबर 2025 तक बार-बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब पीड़िता ने उसे शादी के लिए कहा तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया। ऐसे में पीड़िता ने मामले की सूचना महिला थाना में दी। आरोपी को भेजा गया जेल

 

जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध स्वीकार किया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश की। जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version