रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया

Chhattisgarh Crimesरेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं, कई गाड़ियां बदले हुए रूट से चलाई जाएंगी। जबकि, कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। बिलासपुर रेलवे जोन के चक्रधरपुर मंडल के झारसुगड़ा यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते 16 अगस्त से 10 सितंबर तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा, जिसके चलते यात्री ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं।

इससे बंगाल, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। रेल प्रशासन ने बताया यार्ड के आधुनिकीकरण के लिए 24 दिनों तक कार्य किया जाएगा, जिसके चलते यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

नहीं की गई वैकल्पिक व्यवस्था

रेलवे के इस फैसले से महीनों पहले रिजर्वेशन करवा चुके यात्री भी परेशान होंगे। रेलवे ने यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है। पैसेंजर यात्रा शुरू करने से पहले नई ट्रेन समय सारणी और किसी भी बदलाव के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ सेवा से संपर्क कर सकते हैं।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

  • 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त और 8 सितंबर को गाड़ी संख्या 18477 पुरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगड़ा रोड, ईब होकर चलेगी।
  • 26, 28, 30 अगस्त और 1, 8, 9 सितंबर को गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया ईब, झारसुगड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी।

शार्ट टर्मिनेट/ बीच में रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 23, 25 अगस्त से 1, 8 और 9 सितंबर तक आरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राउरकेला और दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
  • 24, 26 अगस्त से 2, 9 और 10 सितंबर को दुर्ग से आरा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग–आरा एक्सप्रेस दुर्ग और राउरकेला के बीच रद्द रहेगी।
Exit mobile version