
इसमें मेसर्स जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (1 एमपीए स्लैग ग्राइंडिंग यूनिट) में कारखाना अधिनियम के उल्लंघन पर अधिभोगी सब्यसाची बन्योपाध्याय व कारखाना प्रबंधक अमरेश पांडे को 1.50-1.50 लाख रुपए के अर्थदंड से दण्डित किया गया।
इसके अलावा मेसर्स नलवा स्पेशल स्टील लिमिटेड में सुरक्षा प्रावधानों की अनदेखी पर अधिभोगी सरदार सिंह राठी व फैक्ट्री प्रबंधक रविन्द्र सिंह चौहान को 1.40 लाख रुपए के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। सिंघल फैक्ट्री में 2 लाख 92 हजार का जुर्माना
इसके अलावा मेसर्स सिंघल स्टील एंड पावर लिमिटेड में भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम के उल्लंघन पर संचालक विनय कुमार शर्मा व ठेकेदार अजय कुमार दास पर 6-6 हजार रुपए का अर्थदण्ड लगाया गया है।
इसी इकाई में कारखाना अधिनियम के एक अन्य प्रकरण में अधिभोगी विनय कुमार शर्मा व कारखाना प्रबंधक जीके मिश्र को कुल 2.80 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।
NRVS व NR इस्पात पर भी कार्रवाई
मेसर्स NRVS स्टील्स लिमिटेड ग्राम तराईमाल में अधिभोगी व कारखाना प्रबंधक पवन अग्रवाल को 1.60 लाख रुपए तथा मेसर्स NR इस्पात एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड में अधिभोगी व कारखाना प्रबंधक मोहित कुमार मिश्रा को 1.60 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है।