छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अवैध रेत कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अवैध रेत कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान एक जेसीबी मशीन, एक हाईवा और एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। साथ ही अवैध रेत खनन के लिए बनाए गए रैंप को भी नष्ट कर दिया गया। खनिज विभाग की कथित उदासीनता के कारण लंबे समय से धमतरी जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण का कारोबार फल-फूल रहा था। रेत माफियाओं द्वारा नदी में रैंप बनाकर बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा था।

 

कार्रवाई के वीडियो में ये रैंप काफी पुराने दिख रहे हैं, जिससे पता चलता है कि यह गतिविधि काफी समय से चल रही थी। खनन के लिए बनाए गए रैंप को किया गया नष्ट

 

जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों के दौरान खनिज विभाग की टीम ने अवैध रेत कारोबारियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की। मगरलोड अंतर्गत ग्राम बुढ़ेनी स्थित महानदी से अवैध रूप से रेत खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त किया गया।

 

भविष्य में अवैध खनन रोकने के उद्देश्य से नदी से अवैध उत्खनन के लिए बनाए गए रैंप को भी नष्ट कर दिया गया। जेसीबी मशीन और हाईवा जब्त

 

इसके अलावा ग्राम करेलीछोटी में मध्य रात्रि के दौरान की गई कार्रवाई में अवैध रेत भंडारण में संलिप्त एक जेसीबी मशीन और एक हाईवा वाहन को जब्त किया गया।

 

अवैध रेत भंडारण और परिवहन में संलिप्त वाहनों के विरुद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 (MMDR Act) की धारा 21 के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version