कोरबा के उरगा स्थित बजरंग राइस मिल और धनेश राइस मिल में धान के भौतिक सत्यापन के दौरान बड़ी अनियमितता सामने आई

Chhattisgarh Crimesकोरबा के उरगा स्थित बजरंग राइस मिल और धनेश राइस मिल में धान के भौतिक सत्यापन के दौरान बड़ी अनियमितता सामने आई है। जांच में दोनों मिलों में कुल 11,373 बोरी धान कम पाया गया, जिसके बाद खाद्य और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दोनों मिलों को सील कर दिया।

यह कार्रवाई 15 जनवरी की देर शाम तहसीलदार कोरबा, अतिरिक्त तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक और हल्का पटवारी की संयुक्त टीम ने की। जांच में बजरंग राइस मिल में वर्ष 2025-26 के दौरान 26,570 क्विंटल (66,425 बोरी) और धनेश राइस मिल में 6,080 क्विंटल (15,200 बोरी) धान का उठाव दर्ज था।

धान सत्यापन में भारी कमी, अनियमितता की पुष्टि

इस प्रकार कुल 79,625 बोरी धान प्राप्त किया जाना था, लेकिन सत्यापन में केवल 68,252 बोरी धान ही उपलब्ध मिला। अनियमितता की पुष्टि होने पर उपलब्ध धान को जब्त कर संचालक के सुपुर्द किया गया। नए धान की कस्टम मिलिंग अभी शुरू नहीं हुई है, जबकि पुराने धान की मिलिंग कर तैयार चावल एफसीआई में जमा करने की प्रक्रिया जारी है।

राइस मिलें सील, धान रीसाइक्लिंग मामले में ट्रैक्टर सहित जब्ती

जांच पूरी होने तक दोनों राइस मिलों को सील कर दिया गया है। मनोकामना राइस मिल परिसर में खाद्य अधिकारी जीएस कंवर, तहसीलदार विष्णु पैकरा और खाद्य निरीक्षक संतोष कंवर ने धान रीसाइक्लिंग के उद्देश्य से समिति के लिए भेजे जा रहे 100 कट्टी धान को ट्रैक्टर सहित जब्त किया। जब्त किए गए धान और ट्रैक्टर को उरगा थाने को सुपुर्द कर दिया गया है।

Exit mobile version