छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस ने 12.538 किलोग्राम गांजे के साथ एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस ने 12.538 किलोग्राम गांजे के साथ एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई धमतरी-नगरी मार्ग पर मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए की गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 4.43 लाख रुपए की संपत्ति भी जब्त की है।

दरअसल, अर्जुनी थाना पुलिस को ग्राम भोयना ग्राम पंचायत के पास धमतरी-नगरी मार्ग पर अवैध रूप से गांजे के परिवहन की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर प्रभावी कार्रवाई की।

कोरबा के रहने वाले आरोपी

एएसपी शैलेंद्र पांडे ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान बाइक से गांजे का अवैध परिवहन कर रहे दो व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। अर्जुनी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कोरबा जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 03, गोपीबंद निवासी तिलेश सिंह ठाकुर (27 वर्ष) और कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष ब्लॉक, एसईसीएल कॉलोनी निवासी तरुणा सिंह राजपूत (26 वर्ष) के रूप में हुई है।

न्यायिक रिमांड भेजा जेल

उनके पास से 12.538 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 25 हजार 380 रुपए है। इसके अलावा 2 लाख 85 हजार रुपए की बाइक और 33 हजार 500 रुपए के चार मोबाइल भी जब्त किए गए। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Exit mobile version