दुर्ग में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण एक युवक की जान चली गई

Chhattisgarh Crimesदुर्ग में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण एक युवक की जान चली गई। मंडाई देखकर ससुराल से लौटते समय युवक की बाइक बेकाबू होकर गिर गई। युवक ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसा बोरी थाना क्षेत्र के ग्राम दनिया में हुआ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान भरत कुमार निषाद के रूप में हुई है। वह वार्ड क्रमांक 12, भाठापारा, ग्राम पिटौरा का निवासी था और मजदूरी करता था। भरत अपने ससुराल पथरिया मंडाई देखने गया था और वहीं से लौटते समय यह घटना हुई।

भरत कुमार निषाद अपनी बाइक (CG07CS5811) पर ओमकार ठाकुर और सुरेश ठाकुर के साथ ननकटठी से पथरिया की ओर जा रहे थे। भरत बाइक चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक तेज रफ्तार में थी और चालक लापरवाही से कट मारते हुए चला रहा था।

दोस्तों ने बाइक स्लो चलाने को कहा, लेकिन नहीं माना

ओमकार ठाकुर और सुरेश ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने भरत कुमार को कई बार धीमी और सावधानी से बाइक चलाने की सलाह दी थी। उन्होंने उसे तेज रफ्तार और लापरवाही के खतरों के प्रति आगाह भी किया था, लेकिन भरत ने उनकी बात नहीं मानी और बाइक की गति और बढ़ा दी।

भरत के सिर में आई गंभीर चोट

ग्राम दनिया में योगेश वर्मा के खेत के सामने बरगद के पेड़ के पास पहुंचने पर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण बाइक बेकाबू होकर फिसल गई। तीनों सवार सड़क पर गिर गए। इस हादसे में भरत कुमार निषाद के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि सुरेश ठाकुर को हाथ-पैर में चोटें लगीं। ओमकार ठाकुर को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

डायल 112 से अस्पताल, लेकिन नहीं बची जान

हादसे के तुरंत बाद डायल 112 पर कॉल किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अपने वाहन से शासकीय अस्पताल बोरी पहुंचाया। डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण भरत कुमार निषाद ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना मिलते ही बोरी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा अभियान बेअसर

सड़क सुरक्षा सप्ताह 2026 के तहत दुर्ग जिले में यातायात पुलिस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और शहरी क्षेत्रों में नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद ग्रामीण इलाकों में प्रभावी कार्रवाई के अभाव में यह अभियान बेअसर नजर आ रहा है।

Exit mobile version