कांकेर जिले के कोयलीबेडा ब्लॉक स्थित तुरसानी गांव के स्कूल में प्रधान पाठक पढ़ाने के बजाय शराब पी रहा था

Chhattisgarh Crimesकांकेर जिले के कोयलीबेडा ब्लॉक स्थित तुरसानी गांव के स्कूल में प्रधान पाठक पढ़ाने के बजाय शराब पी रहा था।  बाबूलाल दुग्गा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह खाट में बैठकर आराम से शराब पी रहा था।

बताया जा रहा है प्रधान पाठक ने उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करने के बाद स्कूल छोड़कर शराब का सेवन किया। गांव के युवाओं ने उन्हें नशे की हालत में देखा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पहले भी हो चुकी है घटना

स्थानीय लोगों के अनुसार यह पहली घटना नहीं है। पहले भी कई बार प्रधान पाठक को समझाया गया, लेकिन उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। इस घटना से शिक्षा विभाग की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।

ग्रामीण चिंतित हैं कि जब शिक्षक ही अनुशासनहीन व्यवहार करेगा तो बच्चों का भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा। उन्होंने जिला प्रशासन से शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान हैं और शिक्षा व्यवस्था में तत्काल सुधार चाहते हैं।

Exit mobile version