
समय पर इलाज से बची जान
घटना के बाद कर्मचारी को तत्काल जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति स्थिर है और निगरानी में उपचार जारी है।
सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप
आत्मदाह का प्रयास करने वाले कर्मचारी की पहचान आकाश कर्ष के रूप में हुई है, जो जैजैपुर शराब दुकान में सेल्समैन है। आकाश ने घटना से पहले एक पत्र लिखा, जिसमें उसने जिला आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों और प्लेसमेंट एजेंसी पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
ट्रांसफर धमकी और पैसों की मांग का आरोप
पत्र में उल्लेख है कि उसे जैजैपुर से सक्ती ट्रांसफर करने की धमकी दी जा रही थी और पैसों की मांग कर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। बताया गया है कि वेतन बढ़ने के बाद प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा कर्मचारियों से पैसे मांगने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।
कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि की प्रतिक्रिया
मामले पर कांग्रेस विधायक के जिला प्रतिनिधि उमाशंकर चन्द्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और प्लेसमेंट कंपनी तथा आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर निष्पक्ष जांच के बाद कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।