
कमिश्नरी सिस्टम शुक्रवार से लागू होगा उसके साथ ही राजधानी की निगरानी कमिश्नर सहित 7 आईपीएस अफसर करेंगे। सभी आईपीएस की जिम्मेदारी अलग-अलग बांटी गई है। इसके लिए रायपुर नगर को मध्य, उत्तर और पश्चिम में बांटा गया है।
ग्रामीण इलाकों में भी स्मार्ट पुलिसिंग: श्वेता
रायपुर ग्रामीण की पहली एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट पुलिसिंग की जाएगी। नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। लोगों की मदद से नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाया जाएगा, क्योंकि लोगों की नशे की लत छुड़ाना एक बड़ी चुनौती है। साइबर फ्रॉड को लेकर भी काम किया जाएगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा।
नशे के खिलाफ जारी रहेगा अभियान: शुक्ला
रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। ड्रग्स, गांजा और नशीली दवाइयों की तस्करी रोकी जाएगी। आसपास के शहरों और राज्यों से भी नशा रायपुर में आने नहीं दिया जाएगा। रायपुर में ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक है। इसे लेकर नए सिरे से योजना बनाई जाएगी, ताकि लोगों को सड़कों पर राहत मिल सके।