राज्य शासन ने 23 जनवरी से कमिश्नरी लागू होने के पहले बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला को रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी

Chhattisgarh Crimesराज्य शासन ने 23 जनवरी से कमिश्नरी लागू होने के पहले बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला को रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी है। आईपीएस अमित तुकाराम को एडिशनल कमिश्नर बनाया गया है। इसके साथ ही कमिश्नरी सिस्टम के हिसाब से बंटे शहर में तीन उपायुक्तों की पोस्टिंग आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। ट्रैफिक और क्राइम एवं साइबर के लिए भी उपायुक्तों की नियुक्ति की गई है।

कमिश्नरी सिस्टम शुक्रवार से लागू होगा उसके साथ ही राजधानी की निगरानी कमिश्नर सहित 7 आईपीएस अफसर करेंगे। सभी आईपीएस की जिम्मेदारी अलग-अलग बांटी गई है। इसके लिए रायपुर नगर को मध्य, उत्तर और पश्चिम में बांटा गया है।

ग्रामीण इलाकों में भी स्मार्ट पुलिसिंग: श्वेता

रायपुर ग्रामीण की पहली एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट पुलिसिंग की जाएगी। नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। लोगों की मदद से नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाया जाएगा, क्योंकि लोगों की नशे की लत छुड़ाना एक बड़ी चुनौती है। साइबर फ्रॉड को लेकर भी काम किया जाएगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा।

नशे के खिलाफ जारी रहेगा अभियान: शुक्ला

रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। ड्रग्स, गांजा और नशीली दवाइयों की तस्करी रोकी जाएगी। आसपास के शहरों और राज्यों से भी नशा रायपुर में आने नहीं दिया जाएगा। रायपुर में ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक है। इसे लेकर नए सिरे से योजना बनाई जाएगी, ताकि लोगों को सड़कों पर राहत मिल सके।

Exit mobile version