राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा में मड़ई मेला कार्यक्रम के दौरान एक युवक का मर्डर हुआ

Chhattisgarh Crimesराजधानी रायपुर से लगे तिल्दा में मड़ई मेला कार्यक्रम के दौरान एक युवक का मर्डर हुआ है। ग्राम पंचायत भुरसूदा में मेला लगा हुआ है। जहां 23 जनवरी की शाम अज्ञात लोग चाकू लेकर पहुंचे हुए थे और वहां मौजूद युवक पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

घटना खरोरा थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुरसुदा का रहने वाला है। हालांकि अभी पहचान नहीं हो पाई है। वारदात क्यों हुई इसका भी खुलासा नहीं हुआ है। आरोपी भी नाबालिग बताए जा रहे है।

जांच में जुटी पुलिस, स्थिति स्पष्ट नहीं

पुलिस के मुताबिक, हमले में घायल युवक को नाजुक हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है की ग्राम पंचायत रैखेड़ा में गौरेला बर्मन नाइट प्रोग्राम चल रहा था। उसी दौरान कुछ नाबालिगों ने ग्राम पंचायत के ही पंच पर चाकू से हमला किया है।

दोनों ही गांव के लोगो ने अपने अपने थाना क्षेत्र के पुलिस टीम को सूचना दी है। सूचना पर पुलिस टीम जांच में जुट गई है।

Exit mobile version