उन्होंने कहा कि भाजपा एक साफ-सुथरी पार्टी है, मां गंगा जैसी पवित्र। जो इसमें आता है, वह विचारों से प्रेरित होकर आता है। कुछ लोग आते हैं और विचार नहीं मिलते तो वापस चले जाते हैं, लेकिन इससे पार्टी के सिद्धांत नहीं बदलते।
श्याम बिहारी ने कहा, ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है और कानून सबके लिए बराबर है। अगर कोई गलत करेगा तो जांच होगी, चाहे वो किसी भी पार्टी का हो।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भाजपा पर हमला
बतादें कि शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी और ईडी की कार्रवाई के बाद रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जो भी नरेंद्र मोदी के पास जाकर सरेंडर कर देता है, उसका मामला साफ हो जाता है। जैसे वॉशिंग मशीन में सब साफ हो जाता है। लेकिन गांधी परिवार न डरता है, न झुकता है। जब हमारे नेता नहीं डर रहे, तो हम भी नहीं डरेंगे।