जानकारी के मुताबिक, करीब 11 छाबड़ा बस बैढ़न से अंबिकापुर की ओर जा रही थी। इस दौरान बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी और वह पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही जान चली गई।हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पहिए में फंसे शव को निकाला। इस मामले में एसडीओपी राम अवतार ध्रुव ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए घुनाथनगर अस्पताल भेजा गया है। फरार ड्राइवर की भी तलाश जारी है।