छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सोमवार को तहसील कार्यालय में बाबू को 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सोमवार को तहसील कार्यालय में बाबू को 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जमीन नामांतरण के एवज में घूस ले रहा था। तभी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। ACB की टीम ने आरोपी बाबू को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू जुगेश्वर राजवाड़े ने एक व्यक्ति से जमीन के नामांतरण के लिए घूस मांगी थी। उसने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। शिकायत के बाद एसीबी ने बाबू को रंगेहाथ पकड़ने की प्लानिंग की। पीड़ित रिश्वत की रकम लेकर तहसील दफ्तर पहुंचा।

जैसे ही पीड़ित ने आरोपी के हाथों में पैसे दिए, तभी एसीबी के अधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। रिश्वत लेने के आरोप में बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Exit mobile version