छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कलमी गांव में अवैध रूप से फ्लाई एश डंप करने के मामले में अब NTPC प्लांट ने संबंधित वाहन मालिकों और परिवहन एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कलमी गांव में अवैध रूप से फ्लाई एश डंप करने के मामले में अब NTPC प्लांट ने संबंधित वाहन मालिकों और परिवहन एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की है।

जब NTPC से फ्लाई एश से भरे 6 ट्रक रायपुर और बलौदाबाजार की ओर रवाना हुए थे। लेकिन ये वाहन रायपुर न जाकर रायगढ़ के कलमी गांव पहुंच गए और वहां फ्लाई एश डंप करने लगे।

इसकी शिकायत जिंदल कंपनी के कर्मचारियों से की, जिसके बाद पर्यावरण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। जांच के बाद फ्लाई एश लोडेड ट्रकों को वापस भेजा गया और एनटीपीसी प्लांट पर 4 लाख 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

वहीं इस मामले को कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने गंभीरता से लिया। इसके तहत NTPC लारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट ने फ्लाई एश की अवैध ढुलाई में शामिल 6 वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया और उनसे जुड़ी तीन एजेंसियों के कार्य को निलंबित कर दिया गया।

इसके अलावा, ट्रक मालिकों पर 3 लाख रुपए और परिवहन एजेंसी पर 3 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

थर्मल पावर प्लांट्स की बैठक में दिए सख्त निर्देश

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर 18 जुलाई को क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी ने जिले के थर्मल पावर प्लांट्स की बैठक ली। बैठक में सभी प्लांट्स को निर्देश दिया गया कि फ्लाई एश का परिवहन और डंपिंग पूरी तरह से नियमों के अनुसार किया जाए।

साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि यदि नियमों का पालन नहीं किया गया, तो संबंधित उद्योग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version