लटिया ने 2 दिन बाद 6 जुलाई को SP से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, इस मामले में SDOP शेर बहादुर सिंह ने कहा कि लैपटॉप चोरी नहीं हुआ है, कोई स्टाफ का व्यक्ति रखा होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि जिस दिन लैपटॉप गायब हुआ है, उस दिन ड्यूटी पर रहे जवानों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, उन्होंने प्रधान आरक्षक के दिए गए लिखित आवेदन के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है।
पहले भी हो चुकी है चोरियां
इस घटना से पहले भी क्षेत्र में कई चोरियां हो चुकी हैं। राम जानकी हनुमान मंदिर से सामान और हजारों रुपए की चोरी हुई। नेहरू नगर में लाखों की चोरी का मामला अभी तक हल नहीं हुआ है। बांसला मंदिर में भी चोरी की घटना हुई।