कोरबा जिले में एक महिला की अर्धनग्न जली हुई लाश मिली

Chhattisgarh Crimesकोरबा जिले में एक महिला की अर्धनग्न जली हुई लाश मिली है। 8 जुलाई को सोमवारी बाजार के पीछे स्थित कॉलोनी में नाले किनारे लाश दिखने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। महिला की उम्र लगभग 30 से 35 साल के बीच आंकी गई है।

मामला बाकी मोगरा थाना क्षेत्र का है। शव के पास से जले हुए चप्पल भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या कर जलाने की आशंका जाहिर की है।

शव की पहचान के लिए पूछताछ जारी

पुलिस महिला की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप में भी जानकारी साझा की गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

हत्या कर जलाने की आशंका

प्रारंभिक जांच में पुलिस को हत्या कर शव को जलाने की आशंका है। इससे पहले पाली थाना क्षेत्र के चैतुरगढ़ राहा सपलवा पहाड़ पर भी एक युवती का जला हुआ शव मिला था।

Exit mobile version