घटना कनवेरी नहर रोड पर हुई। दो युवक डीजे की धुन पर नाचते हुए पिस्तौल और फरसानुमा तलवार लहरा रहे थे। इससे डरकर कुछ श्रद्धालु वापस लौट गए। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में वायरल हो गया।
मेघनाथ यादव की शिकायत पर उरगा पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने मानिकपुर चौकी के खपरा भट्टा निवासी 22 वर्षीय विकास शर्मा और चिमनी भट्टा निवासी 21 वर्षीय राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।
थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।